सराईखेत टू रामनगर गांजा तस्करी, लाखों का माल जब्त
देघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अल्मोड़ा में 86 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, ₹21 लाख का माल जब्त।
CNE REPORTER, अल्मोड़ा। ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत, अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी चोट की है। दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए, देघाट पुलिस टीम ने देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया। परिणामस्वरूप, पुलिस ने एक कार से कुल 86.032 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 21 लाख रुपये से अधिक है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के मार्गदर्शन में, थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद की टीम ने 07 दिसंबर 2025 की देर रात्रि वल्मरा-सराईखेत रोड पर नाकेबंदी की। इसी बीच, एक संदिग्ध कार संख्या DL3CCG0504 को रोककर उसकी तलाशी ली गई। जांच के दौरान, कार के भीतर आठ बोरियों में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध गांजा मिला।
पूछताछ में हुआ यह खुलासा
गांजा बरामद होने के तत्पश्चात, पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश (उम्र 36 वर्ष, निवासी- महेशपुरा, बाजपुर) को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में, गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक पेशेवर ड्राइवर है और यह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहा था। पुलिस ने न केवल गांजा जब्त किया, बल्कि तस्करी में इस्तेमाल हुई कार को भी सीज कर दिया। आरोपी के खिलाफ देघाट थाने में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, पुलिस अब गांजा क्रय-विक्रय के स्रोतों और इस तस्करी रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गहनता से तलाश कर रही है।
पुलिस टीम हुई पुरस्कृत
नशे के विरुद्ध इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए, एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने देघाट पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। थाना देघाट पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गंगाराम गोला, अपर उप निरीक्षक राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज पांडे और कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।

