सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ मोटर मार्ग कई स्थानों पर बदहाल स्थिति में है। सड़क में कई जगह गढ्ढे हो गये हैं और नालियां चौक हैं। सड़क कई स्थानों पर धंसने की स्थिति में है। फलसीमा में गढ्ढों के चारों ओर फिलहाल संबंधित विभाग की ओर से एंगल लगाये गये हैं, जबकि नागरिकों का कहना है कि यहां यथाशीघ्र रखरखाव कार्य शुरू करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे सर्वाधिक व्यस्त मोटर मार्गों में शामिल है। रोजाना यहां से चितई, पेटशाल, बाड़ेछीना, पनुवानौला, जागेश्वर, दन्या, पनार, लोहाघाट, बेरीनाग, सेराघाट, पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री गुजरते हैं। मैदानी क्षेत्र से भी यहां रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरा करते हैं। इतना महत्वपूर्ण यह मार्ग आपदा की दृष्टि से भी संवेदनशील है। खास तौर पर बरसात के दौरान होने वाले भूस्खलन से यहां कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई हैं।
नागरिकों का कहना है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग में नियमित रखरखाव की आवश्यकता है। इन दिनों फलसीमा के पास मार्ग में जगह—जगह गड्डे हो गये हैं। उनका आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क में हुए गड्डों को ठीक करने की जगह उनके चारों ओर पत्थर व लोहे के एंगल खड़े कर दिये हैं। वहीं यहां चौक हुई नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर बहने लगता है, जिससे कई स्थानों पर सड़क धंसने का अंदेशा बना हुआ है। यहां तक की कई घरों का पानी भी सड़क पर बहता रहता है।
सुरक्षा की दृष्टि से लगाए हैं एंगल, शासन को भेजा है एस्टीमेट : लोनिवि
इधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फलसीमा के पास स्कबर क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर गढ्ढा हो गया है। इससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। इस हेतु सुरक्षा को देखते हुए यहां विभाग ने लोहे के एंगल लगा दिए हैं, ताकि कोई वाहन गढ्ढों के चलते दुर्घटना का शिकार न हो जायें। वहीं रखरखाव कार्य में करीब 5 से 6 लाख का खर्चा भी आयेगा। जिस हेतु शासन को निर्माण कार्य का एस्टीमेट भेजा गया है। धनराशि स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा।