HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: प्रांतीय उपाध्यक्ष बने गोकुल मेहता का अल्मोड़ा में फार्मासिस्टों ने...

ALMORA NEWS: प्रांतीय उपाध्यक्ष बने गोकुल मेहता का अल्मोड़ा में फार्मासिस्टों ने किया अभिनंदन, कहा—मेहता के अनुभवों का संगठन को मिलेगा लाभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने के बाद अल्मोड़ा पहुंचे गोकुल मेहता का यहां बेस अस्पताल परिसर में स्थित फार्मेसी सदन में संगठन के कई सदस्यों ने स्वागत किया। श्री मेहता को फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर गोकुल सिंह मेहता विजयी हुए हैं। उनकी इस विजय से प्रांतीय कार्यकारिणी में अल्मोड़ा जनपद को प्रतिनिधित्व मिला है। जिससे यहां तमाम फार्मासिस्ट सदस्यों में खुशी की लहर है। इसी क्रम में श्री मेहता के यहां पहुंचने पर फार्मासिस्टों ने उनका फार्मेसी सदन में फूलमाला पहनाकर स्वागत​ किया और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर स्वागतकर्ताओं ने कहा कि श्री मेहता काफी समय से संगठन में सक्रियता से कार्य करते आए हैं। ऐसे में उनके अनुभवों से संगठन को मजबूती मिलेगी और फार्मासिस्ट संवर्ग की समस्याओं का निदान होगा। वहीं श्री मेहता ने सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वहन करने में खरा उतरेंगे, ऐसा उनका प्रयास रहेगा। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी अधिकारी फार्मेसी सीएस खनायत, एमसी अधिकारी, पूर्व जिला मंत्री डीके जोशी; श्याम लाल, बीबी जोशी, प्यारे लाल, आनंद पाटनी, डीपी जोशी, जीएस कोरंगा, आरएस चौहान, रजनीश जोशी, डीएस देवली, जेएस देवड़ी, जीडी जोशी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments