HomeUncategorizedअल्मोड़ा: पंचायत चुनाव को कसी कमर, 1800 कार्मिकों ने ली तालीम

अल्मोड़ा: पंचायत चुनाव को कसी कमर, 1800 कार्मिकों ने ली तालीम

👉 360 पोलिंग पार्टियों का उदयशंकर नाट्य अकादमी और एसएसजे कैंपस के आडिटोरियम में प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने रविवार को चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। यहां उदय शंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे विश्वविद्यालय के लोअर कैंपस के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को मतपत्रों की तैयारी, पोलिंग स्टेशन की व्यवस्थाएं, मतदान दिनचर्या तथा मतगणना से पूर्व की जिम्मेदारियों समेत चुनाव संबंधी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 360 पोलिंग पार्टियों ने भाग लिया, जिनमें प्रत्येक टीम में एक पीठासीन अधिकारी सहित पांच सदस्य शामिल रहे। इस प्रकार कुल 1800 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 1000 कार्मिकों को एसएसजे कैंपस और 800 कार्मिकों को उदयशंकर नाट्य अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, प्रवक्ता विनोद राठौर व डॉ. हेम जोशी, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा नीरज जोशी, राजेश बिष्ट और प्रधनाचार्य कपिल नयाल आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments