सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 11 लोगों के खिलाफ अलग—अलग धाराओं में चालानी कार्रवाई की और कुल 4,400 रुपये जुर्माना वसूला।
थाना सोमेश्वर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 7 चालकों को यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाया। जिनका मोटर वाहन अधिनियम के चालान किया गया और उनसे कुल 3500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा सोमेश्वर थाना अन्तर्गत सार्वजिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे मनमोहन सिंह असवाल पुत्र पान सिंह असवाल को पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत ताकुला बाजार से गिरफ्तार कर लिया। उसका चिकित्सीय परीक्षण किया गया। बाद में कड़ी हिदायत और 500 रुपये के जुर्माना वसूलने के बाद रिहा कर दिया गया। साथ ही कोविड़-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन व्यक्तियों का चालान महामारी अधिनियम के तहत कर उनसे कुल 400 रुपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया।
सोमेश्वर : एक गिरफ्तार, 11 का चालान और 4400 जुर्माना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरसोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 11 लोगों…