👉 सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक ली
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेते हुए कार्यों की समीक्षा की। उहोंने बैंकों व विभागों से आपसी समन्वय से काम करने पर जोर देते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वरोजगार योजना 2.0 के अंतर्गत लंबित कार्यों के शीघ्र निस्तारण, पर्यटन क्षेत्र से संबंधित पहलों की प्रगति, आवश्यक दस्तावेजों की समय पर पूर्ति तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में ऋण वितरण प्रक्रिया को अधिक सरल एवं सुचारु बनाने, मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) एवं कार्यविधियों के पुनर्परिभाषण, शिकायत निवारण तंत्र को सशक्त करने, मैपिंग से संबंधित समस्याओं के समाधान तथा खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी पहलों को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने तथा शहरी विकास के अंतर्गत स्वनिधि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
सीडीओ ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण केएन तिवारी, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित बैंकिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वित्त विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), रीप (REAP), आरबीआईसी हवालबाग सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।

