सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गुलदार की बढ़ती दहशत के चलते यहां तल्ला थपलिया में गायत्री प्रज्ञा पीठ के पास वन विभाग अल्मोड़ा की टीम द्वारा पिंजड़ा लगा ही दिया है। जिसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे विगत कई दिनों से प्रयासरत थे। ज्ञातव्य हो कि इन दिनों थपलिया, जोशी खोला, खोल्टा में गुलदार का आतंक छाया हुआ है। लोग शाम होते ही घर के अंदर चले जा रहे हैं। रोज की तरह तीन दिन पहले भी गुलदार तल्ला थपलिया में दिखाई दिया।
जिसकी संजय पांडे द्वारा स्वयं अपने मोबाइल में फोटो भी खींची गई थी। इसके अलावा प्रतिदिन इसकी आवाज़ सुनाई देती है। क्षेत्र के लोगों ने सुबह के समय भी इसे सड़क पर घूमते हुए देखा है। रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ वो भी खुद मौका मुआयना करने के लिये जाएंगी। अलबत्ता आज वन विभाग द्वारा पिंजरा लगा दिया गया है। पिंजरे में जीवित जानवर के स्थान पर जानवर की गंध डाली गई है, जिससे गुलदार सीधे पिंजरे में फंसेगा। पिंजड़ा लगने से लोगों ने राहत की सांस ली है। साथ ही यह भी उम्मीद जतायी की गुलदार जल्दी ही वन विभाग की गिरफ्त में होगा।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
सावधान ! अब अपनी पहचान छुपाये घूम रहा कोरोना, जानिये क्या है नया स्ट्रेन ?
उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
Almora News : गुलदार पकड़ने को तल्ला थपलिया में लगा पिंजड़ा, कई दिनों से हो रही आवाजाही