⏩ जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन
⏩ अतिथि शिक्षकों ने जताया आभार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधायक मनोज तिवारी रविवार को दुगालखोला पहुंचे। जहां क्षेत्रीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। जनता की परेशानियों को भी उन्होंने विस्तार से सुना।
विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि यथासंभव उनसे जितना सम्भव हो सकेगा वे समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।तिवारी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ स्थानीय जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजने का कार्य किया है वे उस विश्वास पर खरा उतरने का भरकस प्रयास करेंगे। विधायक के आगमन पर जगह-जगह लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
अतिथि शिक्षकों की समस्याओं के लिये दिये गये सहयोग के लिये अतिथि शिक्षक प्रतिनिधि रेखा बिष्ट ने विधायक मनोज तिवारी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, नगर उपाध्यक्ष नारायण दत्त पाण्डे, मनोज वर्मा, महेश चन्द्र, रीता दुर्गापाल, विनोद वैष्णव, मदन डांगी, खलील अहमद, चन्दन कनवाल, संजय दुर्गापाल, कमलेश तिवारी, भुवन जोशी, नाजिर अली, चन्द्र मणि भट्ट, संदीप गुरूरानी, इन्द्र पोखरिया, ममता गैड़ा, प्रमोद लोहनी, भगवान दुर्गापाल, द्वारिका नाथ, प्रकाश खोलिया, मंजू जोशी, दीपा जोशी, आशा रावत, चन्दन रावत, हेमा दुर्गापाल, मुकेश लोहनी, रवीन्द्र नाथ, कैप्टन दीपक, हरीश लोहनी, कैलाश जोशी, निर्मला उपाध्याय, गिरीश जोशी, अनिल कुमार, मदन सिंह मनराल, प्रताप सिंह चिलवाल, हासिर सिद्दिकी, गिरीश लाल साह, धनी राम, प्रकाश खोलिया, त्रिलोक लटवाल, ममता गैड़ा, आशा मनराल, उषा गोस्वामी, जीवन्ती भट्ट, कमला गुरूरानी, गीता जोशी, सरस्वती तिवारी, मोहन भट्ट, मीना आर्या, प्रमोद लोहनी, आशा मनराल सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।