अल्मोड़ा बाज़ार, ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’, व्यापार मंडल—पुलिस विभाग की मुहिम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कोरोना व ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर व्यापार मंडल व पुलिस विभाग की ओर से बाजार क्षेत्र में संयुक्त…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कोरोना व ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर व्यापार मंडल व पुलिस विभाग की ओर से बाजार क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाते हुए हर व्यापारी से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का आग्रह किया गया। साथ ही हर दुकान में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ की सार्वजनिक अपील चस्पा कर दी गई।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज थाना बाजार से मिलन चौक तक दुकान—दुकान में संपर्क किया। उन्होंने सभी व्यापारियों को बताया कि आज एक बार पुन: कोरोना महामारी का रूप ले रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हर दुकानदार मास्क स्वयं तो पहने ही और हर खरीददार से पहनने की अपील करे।

नगर अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि कोरोना व ओमिक्रान संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह समझना जरूरी है कि जिस तरह यह देश—प्रदेश में फैल रहा है उसका परिणाम काफी घातक हो सकता है। अगर आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गईं तो विगत वर्ष की तहर पुन: महामारी भयानक रूप ले सकती है।

व्यापारी नेताओं ने कहा कि चुनावी समय होने के कारण हमारे नेतागण भी भीड़ जुटा कर संक्रमण को बढ़ावा ही दे रहे हैं। यदि रैलियों में ऐसी ही भीड़ जुड़ती रही तो देश में इसे रोकना असम्भव हो जाएगा। उन्होंने आग्रह किया आम जन यह बात समझ लें कि नेताओं के लिए वह केवल एक भीड़ बढ़ाने का माध्यम हैं, लेकिन परिवार के व्यक्ति जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि अफसोस तो इस बात का है कि प्रशासन भी सब कुछ होता देखने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावी रैली में भीड़ जमा करना जान से जरूरी नहीं है,
इसलिए रैलियों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।

जन जागरूकता अभियान में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, आशीष वर्मा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष दीपक साह, नरेंद्र कुमार विक्की, वैभव पांडे, पुलिस प्रशासन से एसएसआई अंबी राम आर्या और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *