सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शासन से जारी निर्देर्शों के क्रम में अल्मोड़ा बाजार आज दोपहर 2 बजे बंद हो गई। इससे पूर्व कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माल रोड व बाजार में घूमकर आम नागरिकों व व्यापारियों को बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सावधानी बरतने व शासन स्तर पर जारी निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग ने पुलिस व प्रशासन को पूरा सहयोग देते हुए स्वतः ही बाजार बंद कर दी व कहीं कोई दिक्कत पेश नही आई।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
इधर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने के बाद बाजार एकदम सूनी हो गई और विगत वर्ष लगे लाॅकडाउन की याद फिर ताजा हो गई। माल रोड भी दोपहर बाद पूरी तरह सुनसान देखी गई। इधर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने यहां जारी बयान में कहा कि शासन स्तर पर जारी गाइडलाइन स्पष्ट न होने की वजह से व्यापारी वर्ग असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने जिला प्रशासन से यह स्पष्ट करने को कहा कि आवश्यकीय सेवा के अंतर्गत कौन-कौन से व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुले रखने की अनुमति है।
चूंकि विगत वर्ष सब्जी, दूध आदि आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आते हुए खुले रहे थे। वहीं उन्होंने व्यापारी वर्ग से अनुरोध किया कि वह प्रशासन को सहयोग देते हुए नियमों का पालन करें, क्योंकि अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में कई व्यापारी इस बीच कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लगभग आधे दर्जन व्यापारी कोरोना के चलते बेस अस्पताल में भर्ती हैं। देवा भाई ने कहा कि पिछले साल भी व्यापारियों और आम जनता ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और उन्हें उम्मीद है कि आवश्यक सावधानी बरत कर इस साल भी कोरोना से स्वयं व दूसरों का बचाव करते हुए इसे परास्त करेंगे।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश
Bageshwer News: कुमाऊं की काशी में बारिश से लौट आई ठंड