फिलहाल समझौते के बाद आंदोलन स्थगित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने प्रबंधन से ठोस आश्वासन मिलने के बाद अपना प्रस्तावित आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है। फैक्ट्री के प्रबंधन निदेशक योगेश शर्मा ने कर्मचारियों को 25 नवंबर तक उनके सभी लंबित भुगतानों को करने का वादा किया है।
कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि इस तिथि तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे 26 नवंबर से अपने परिवारों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठेंगे। कर्मचारियों ने इसकी पूरी जिम्मेदारी फैक्ट्री प्रशासन की होगी।
आर्थिक संकट से जूझ रहे 500 परिवार
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को फैक्ट्री से जुड़े लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने गहराई से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई परिवार ऐसे हैं जिनकी तीसरी पीढ़ी इस फैक्ट्री में सेवा दे रही है। फैक्ट्री के कारण आसपास के गांवों में पलायन भी रुका है।
जनवरी से हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां खनन कार्य बंद हो गया है, जिससे कर्मचारियों पर गंभीर आर्थिक संकट गहरा गया है। वेतन नहीं मिलने के कारण, कर्मचारियों के सामने परिवार पालने और बच्चों को पढ़ाने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। यह संकट क्षेत्र के 500 परिवारों की आजीविका पर असर डाल रहा है।
प्रबंधन से वार्ता के बाद मिली राहत
आंदोलन के दौरान फैक्ट्री के प्रबंधन निदेशक योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे और आंदोलित कर्मचारियों से विस्तृत वार्ता की। उन्होंने कर्मचारियों को 25 नवंबर तक सभी लंबित भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन टालने का फैसला किया।
इस मौके पर अध्यक्ष चंदन सिंह, सचिव दिनेश सिंह, गायत्री प्रसाद, शांति लाल, फते सिंह करायत, हर्ष रौतेला, सुरेश लाल, मनोज कुमार,जगदीश प्रसाद, महेंद्र कुमार, चंदन सिंह, राम सिंह, आशा देवी, यशवंत सिंह, विजय कुमार, मोहन सिंह, संजय कुमार, दीप कुमार, हरीश सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

