अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे: यहां भरभरा कर गिरे पत्थर, यातायात हुआ बाध‍ित

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। अल्मोड़ा भवाली हल्द्वानी हाईवे पर लगातार हो रही बारिश के चलते कई बार मलबा आने से आवागमन बाधित हो रहा है। रविवार…

यहां भरभरा कर गिरे पत्थर, यातायात हुआ बाध‍ित

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। अल्मोड़ा भवाली हल्द्वानी हाईवे पर लगातार हो रही बारिश के चलते कई बार मलबा आने से आवागमन बाधित हो रहा है। रविवार सुबह लोहाली के समीप पहाड़ से भरभरा कर पत्थर गिरने से कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद में विगत कई दिनों से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (Almora-Haldwani National Highway) में कई बार मलबा भी आ रहा है।

इस हाईवे पर कई स्थानों पर पहले सही पहाड़ संवेदनशील हैं। जिसके चलते संबंधित विभाग व प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। आज सुबह 06 बजे लोहाली के निकट अति संवेदनशील पहाड़ी से बारिश के कारण जगह-जगह पर मलबे और पत्थरों की बरसात हो गई।

लगातार पहाड़ से मलबा गिरने से मार्ग कुछ देर के लिए बाधित भी हो गया। मजबूरन एकतरफा वाहनों की आवाजाही से अल्मोड़ा और हल्द्धानी की तरफ आने जाने वाले वाहन चालकों कों परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलने पर खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब जेसीबी मशीन बुलवाई गई। जिसकी मदद से मलबे और पत्थरों का निस्तारण किया गया। जिसके कुछ समय बार जाम में फंसे वाहनों को एक-एक कर वहां से निकाला गया। काफी देर परेशानी झेलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

कैंटीन में काम कर रहे व्यक्ति को स्वीफ्ट कार ने ठोका, गंभीर, हल्द्वानी रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *