HomeUttarakhandAlmoraखुशी की लहर : प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से खुशी का...

खुशी की लहर : प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से खुशी का इजहार, नई—नई उम्मीदें जगी, अतिथि​ शिक्षकों को आशा की किरण दिखी

अल्मोड़ा, 13 अगस्त। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के प्रथम कुलपति बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। कई पूर्व छात्रनेताओं ने कहा है कि प्रो. भंडारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय नये आयाम स्थापित करेगा और पहाड़ के विकास की राह प्रशस्त होगी। खुशी व्यक्त करने वालों
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि रौतेला ने प्रो. एनएस भंडारी को कुलपति बनाने का स्वागत करते हुए कहा है कि उनके कुलपति बनने पर्वतीय क्षेत्र को अत्यधिक लाभ मिलेगा और नये विश्वविद्यालय में क्षेत्र की जरूरत के अनुरूप रोजगार परक विषय खुलेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। श्री रौतेला ने कहा कि प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से आम लोगों में खुशी का माहौल है और उन्होंने उम्मीद जताई कि नई यूनिवर्सिटी भारत ही नहीं बल्कि विश्व की नाम कमाएगी। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रो. भंडारी सुलझे व्यक्ति हैं और उनकी दूरदर्शी सोच यूनिवर्सिटी को एक अलग यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित करेगी और जिम्मेदार नागरिक तैयार होंगे। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के दिन एक ऐसे व्यक्ति को नई यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी दी गयी है, जो पहाड़ से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचा है और पहाड़ के दर्द से भलीभांति परिचित है। इसलिए पहाड़ के युवाओं के भविष्य की दिशा में प्रोफेसर भंडारी कार्य करेंगे।
छात्रसंघ के पूर्व महासचिव विनीत बिष्ट ने कहा कि प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से क्षेत्र को लाभ होगा और युवाओं को रोजगार परक विषय पढ़ने को मिलेंगे। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील बिष्ट, भाजपा महामंत्री महेश नयाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक कनवाल, अक्षय सुयाल, अक्षित पांडे, राजेन्द्र जोशी, राजेंद्र राठौड़, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ललित बिष्ट, सभासद मनोज जोशी, करन साह, जगमोहन बिष्ट, सौरभ वर्मा, दीप्ति सोनकर, पूर्व छात्रनेता रविशंकर गुंसाई, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, पूर्व सांस्कृतिक संयोजक नवजोत जोशी, नवीन जोशी, ललित जोशी, नरेंद्र पांगती, भुवन भास्कर राठौर, संजय शर्मा, रोहित साह, राहुल वोहरा, चन्दन लटवाल, पंकज बिष्ट, ललित मोहन बिष्ट, गणेश बगडवाल, हरीश कनवाल, दीपक वर्मा, धीरज साह, हर्षवर्धन वर्मा, नरेंद्र प्रसाद आर्य आदि अनेक लोगों ने प्रो. भंडारी के कुलपति बनने पर खुशी जाहिर की।
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के अतिथि शिक्षकों ने प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के कुलपति बनने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा है कि कई वर्षों से अतिथि शिक्षक कार्य कर रहे लोगों को भविष्य की चिंता सता रही है। ऐसे में प्रोफेसर भंडारी को कुलपति बनने से अतिथि शिक्षकों में आशा की किरण जागी है। डा. ललित योगी ने कहा कि प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से परिसर में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों के मानदेय में एकरूपता आएगी और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में तैनात शिक्षकों के लिए पद सृजित होंगे। खुशी जाहिर करने वालों में डा. मंजुलता उपाध्याय, डा. ललित जोशी ‘योगी’, डा. मनमोहन कनवाल, डा. नरेश पंत, डा. ज्योति किरण आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments