👉 गैरसैंण से गांजा खरीदकर मुरादाबाद ले जा रहे थे दोनों आरोपी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में नशे के खिलाफ चल रहे जीरो टालरेंस नीति के तहत दो तस्कर दबोचे गए हैं, जिनके कब्जे से 5 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद हुआ है। मुरादाबाद निवासी ये तस्कर पर्वतीय क्षेत्र के गैरसैंण से गांजा तस्करी कर रहे थे। मगर पुलिस की चौकसी से ये दोनों तस्कर अपनी योजना में सफल नहीं हो सके।
उच्च अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जिले के भतरोंजखान थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 दिसंबर 2025 की शाम चेकिंग के दौरान घट्टी तिराहे के पास दो व्यक्तियों की तलाशी ली, जो संदिग्ध प्रतीत हुए। चेकिंग में पुलिस का संदेह सच निकला। तलाशी में ग्राम गोपालपुर, थाना कांठ, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी नाजिम पुत्र नन्हे खां तथा इन्तजार पुत्र मो. हुसैन के कब्जे से कुल 21.852 किग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर दी गई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि नाजिम फेरी का कार्य करता है और अपने साथी के साथ गांजा गैरसैंण से मुरादाबाद ले जाकर उच्च दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। अब पुलिस गांजा बेचने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत 5,02,900 रुपये आंकी है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक करतार सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, उपेन्द्र कुमार, कपिल देव व नारायण सिंह शामिल रहे।

