यूथ रेडक्रॉस चेयरमैन एवं पार्षद अमित साह ‘मोनू’ पहुंचे मौके पर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। कल रात ख़ुटखुनी भैरव मंदिर के नीचे एक विशाल चीड़ का पेड़ अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में मार्ग अवरुद्ध हो गया और विद्युत लाइन भी टूट गई। सुबह लगभग 6:30 बजे इसकी सूचना यूथ रेडक्रॉस चेयरमैन एवं पार्षद अमित साह ‘मोनू’ को मिली।
अमित साह ने तुरंत आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल को जानकारी दी, जिसके बाद आपदा प्रबंधन, फायर विभाग और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मिलकर पेड़ को हटाया और यातायात बहाल किया। साथ ही विद्युत आपूर्ति को भी सुचारू रूप से पुनः चालू किया गया।
इस मौके पर यूथ रेडक्रॉस ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं पार्षद अभिषेक जोशी, फायर टीम से किशन सिंह, विपिन बडोला, आकांक्षा, चांदनी, आपदा टीम से भुवन चंद्र कांडपाल, गोविंद सिंह सतवाल, विद्युत विभाग से लक्ष्मण सिंह घुघुतियाल, भुवन साह सहित कई स्थानीय लोग सक्रिय रूप से मौजूद रहे और सहयोग किया। स्थानीय नागरिकों ने यूथ रेडक्रॉस और प्रशासनिक टीम की तत्परता की सराहना की।

