👉 जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि: रेखा आर्या
👉 पंचायत परिसर में भव्य समारोह के बीच ली पद व गोपनीयता की शपथ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चुनाव उपरांत आज शुक्रवार को यहां जिले की सरकार विधिवत अस्तित्व में आ गई। जिला पंचायत परिसर धारानौला में आज भव्यता से शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी तथा जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं।

समारोह में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जिला पंचायत की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को शुभकामनांए प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि आज से उन्हें नई संवैधानिक जिम्मेदारियों के निर्वहन की शुरूआत करनी है। उन्होंने कहा कि अपने नये दायित्व को गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ निभाएं और डबल इंजन की सरकार से मिलकर अपने क्षेत्र व जिले का विकास करें। उन्होंने कहा कि विकास के पूरा प्रतिनिधियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं कीं और पूरी उम्मीद जताई कि सभी मिलजुल कर काम करेंगे। समारोह का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संदेश सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पढ़कर सुनाया।
समारोह में जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा, मेयर अजय वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती महरा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ललित लटवाल समेत जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

