✒️ पूर्व सैनिकों ने उठाया यह मुद्दा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में नगर क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। खास तौर पर नगर में चल रही सिटी बस सेवा (Almora City Bus Service) पर विमर्श हुआ। जिलाधिकारी से नगर बस सेवा का संचालन धारानौला से विकास भवन तक करने की मांग की गई। ताकि समस्त जनता को इसका लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि सिटी बस शुरू होने से विकास भवन, पांडेखोला, जजी आदि जाने वाले यात्रियों को लाभ मिला है। फिर भी समस्या का पूरी तरह निस्तारण नहीं हो पाया है। जैसा कि नगर में चलने वाले ऑटो शिखर तिराहे से एक व्यावसायिक केंद्र तक ही चलते हैं, ताकि संबंधित को बिजनेस का लाभ मिल सके। वैसे ही सिटी बस सेवा (City Bus Almora) का संचालन धारानौला से नहीं किया जाना भी प्रासंगिक नहीं है। शहर का पूरा चक्कर इस बस सेवा को लगाना चाहिए। ऐसी तमाम लोगों की मांग है।
इधर आज बुधवार को पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक परिषद कार्यालय धारानौला में हुई। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी टू की विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई। साथ ही ईसीएचएस पॉलिक्निक को जाने वाले क्षतिग्रस्त रास्ते को दुरस्त करने, जल संस्थान की ओर से साल पानी की बढ़ोत्तरी को कम करने, हर घर नल योजना के तहत मीटर लगाने की मांग की गई।
सभी ने एकमत से धारानौला से विकास भवन तक सीटी बस सेवा का संचालन करने की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी। बैठक में परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार आनंद सिंह बोरा, सुरेंद्र लाल टम्टा, पीजी गोस्वामी, मनोहर चंद्र जोशी, रविकमल जोशी, केशव दत्त पांडे, विनोद गिरी, हरीश सिंह बिष्ट, हयात सिंह गैड़ा, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रकाश सिंह बोरा, सुरेश सिंह असवाल, त्रिलोक सिंह, शेर सिंह नेगी, दान सिंह बिरौड़ियां समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
AnyDesk Scam : रिस्की है Download करना एनीडेस्क एप (Anydesk App)