HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा जिला अस्पताल को मिली सुविधायुक्त एवं कीमती नई एंबुलेंस, डीएम ने...

अल्मोड़ा जिला अस्पताल को मिली सुविधायुक्त एवं कीमती नई एंबुलेंस, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

  • योगदा सत्संग शाखा आश्रम द्वाराहाट के सौजन्य से मिली नई सुविधा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
योगदा सत्संग शाखा आश्रम द्वाराहाट के सौजन्य से पंडित हरगोविन्द पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा को आधुनिक सुविधायुक्त एक नई एम्बुलेंस निःशुल्क मिली है। जिसकी कीमत 17 लाख रुपये बताई गई है। इस एंबुलेंस को आज डीएम वन्दना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा इस एंबुलेंस से मरीजों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने सीएमओ से इस वाहन का उपयोग सही तरीके करवाए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार 108 एम्बुलेंस के व्यस्त होने के कारण लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिल पाती है, अब इस नई एंबुलेंस के मिल जाने से गम्भीर रोगियों को लाने-ले जाने मंे किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसी पंत ने जानकारी दी कि नई एम्बुलंेस की कीमत 17 लाख रुपये है। इस एम्बुलेंस में फोल्डिंग स्टेªचर, स्पाइन बोर्ड, 02 सिलेण्डर बी टाईप, 02 सिलेण्डर डी टाइप/जम्बो, एम्बू बैग, सक्शन मशीन, बीपी मशीन, पल्स आक्सीमीटर, मॉनिटर आदि सुविधायें दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब जिला चिकित्सालय के पास 02 एम्बुलंेस हो गयी है। इस मौके पर जिला चिकित्सालय की पीएमएस डा. कुसुमलता, आश्रम प्रभारी स्वामी ललिता नंद गिरि, स्वामी पवित्रता नंद गिरि रॉची, ब्रहमचारी धैर्यानंद, ब्रहमचारी आद्यानंद गिरि, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, डा0 दीपांकर डेनियल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments