👉 हंस फाउंडेशन ने कराईं उपलब्ध, चिकित्सा टीम भी रहेगी
👉 डीएम विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में हंस फाउंडेशन ने इजाफा करते हुए जनपद अल्मोड़ा में 8 मोबाइल एंबुलेंस प्रदान की हैं। इन एंबुलेंसों में चिकित्सा टीम भी रहेगी और सामान्य जांचें भी हो सकेंगी। आज कलेक्ट्रेट परिसर से इन एंबुलेंसों को जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन एंबुलेंस के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी एंबुलेंस के माध्यम से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत लोगों को बीमारी की स्थिति में अस्पताल तक आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब इन एंबुलेंसों से उनकी यह कठिनाई दूर हो सकेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इन एंबुलेंस में डॉक्टर की टीम उपलब्ध रहेगी तथा सामान्य जांचों की भी पूरी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत समेत अन्य उपस्थित रहे।