सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की खिलाफत जारी रखी है। समिति के लोगों ने पूर्व तय आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को गांधी पार्क में धरना दिया और डीडीए व सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ नारेबाजी की। धरनारत लोगों ने कहा कि जब तक डीडीए समाप्त नहीं कर दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। आज धरने में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पार्षद हेम चंद्र तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य ललित मोहन पंत, भारत रत्न पांडेय, रोबिन मनोज भंडारी व शहाबुद्दीन आदि शामिल रहे।

