⏩ स्वास्थ्य महकमा बरत रहा पूरी सतर्कता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दिल्ली व हल्द्वानी से अल्मोड़ा लौटे दो लोगों के डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से एक स्वयं पेशे से चिकित्सक हैं। नगर क्षेत्र में इस बीच पहली बार मच्छरों से फैलने वाले इस वायरस की पुष्टि होने से स्वास्थ्य महकमा सचेत हो गया है।
उल्लेखनीय है इन दिनों उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित कई राज्यों में तेजी से डेंगू फैल रहा है। हल्द्वानी में बीते साल भी बहुत से लोगों की जान डेंगू के चलते चली गई थी। तेज ज्वर के साथ आने होने वाले इस संक्रमण को लेकर प्रदेश में स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट मोड पर है। आज अल्मोड़ा में दो डेंगू के मरीज पाये जाने के बाद यहां भी इस संक्रमण की शुरूआत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टरी व मरीज में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कार्यरत जिन डॉक्टर में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह गत दिनों हल्द्वानी से अल्मोड़ा आये थे। वहीं एक व्यकि् त हाल में दिल्ली से घर आया था। दोनों ज्वर से पीडि़त थे और जांच में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इधर जिला अस्पताल की प्रभारी पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने बताया कि फिलहाल चिकित्सक बेहतर उपचार के लिए वापस हल्द्वानी लौट गए हैं। इस संक्रमण को लेकर यहां व्यापक सतर्कता बरती जा रही है।
ज्ञात रहे कि Dengue के सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने लगता है। डेंगू होने पर मरीज की प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं। यह स्थिति बेहद खतरनाक भी हो सकती है। इसके लक्षणों को पहचान कर ही उपचार शुरू कर देना चाहिए। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होने वाला एक घातक संक्रमण है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार, डेंगू संक्रमण दुनियाभर के 100 से अधिक देशों में होने वाली एक आम बीमारी है।