👉 एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के जरिये कलाकार लूट रहे वाहवाही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां इनदिनों जय गोलज्यू महोत्सव की धूम मची है। हर दिन कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां महोत्सव में चार चांद लगा रही हैं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। स्थानीय कलाकारों के साथ ही विभिन्न प्रांतों के कलाकार दर्शकों की खूब तालियां बटोर रहे हैं।

इससे पूर्व बीते दिवस दिन में विद्यालय सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें कृतार्थ भावना अकादमी, साईं कान्वेंट स्कूल व मानस पब्लिक स्कूल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। वहीं महिला गायन प्रतियोगिता सौम्या ने प्रथम, अनिता ने द्वितीय व नीलम आर्या ने तृतीय स्थान पाया।

सायंकालीन कार्यक्रम में आर्यन ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। बीते शनिवार रात स्टार नाइट में राकेश खनवाल व लोक गायिका ज्योति कोहली लोक गीतों की मधुर स्वर में प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्टार नाइट का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश मंत्री गौरव पांडे ने किया। स्टार नाइट से पहले अन्य प्रदेशों से पहुंची सांस्कृतिक टीमों में अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन कर दर्शकों को मंच पर नजर टिकाए रखने के लिए मजबूर कर दिया। गुजरात, राजस्थान और पंजाब के कलाकारों की टीमों ने अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी।

गोल्ज्यू महोत्सव में पूर्व विधायक अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, अश्विन नेगी, पार्षद अर्जुन बिष्ट, डॉ. संतोष बिष्ट, त्रिलोचन जोशी, भाजपा के पूर्व महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

