✒️ कांग्रेस नेता, सरपंच दिनेश पिलख्वाल के प्रयास लाए रंग
✒️ राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने स्वीकृत किए 03 लाख
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ताकुला विकासखंड के ग्राम जाख सौड़ा में सौड़ा तोक की ओर जीप मार्ग निर्माण का काम आज से शुरू हो गया है। उद्घाटन पूर्व ग्राम प्रधान सूबेदार खड़क सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने सांसद निधि (राज्य सभा) से 03 लाख की धनराशि स्वीकृत करने पर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा एवं पूर्व कांग्रेस जिला महामंत्री एवं वन पंचायत सरपंच दिनेश पिलख्वाल का आभार प्रकट किया।
उद्घाटान कार्यक्रम में दिनेश पिलख्वाल ने कहा कि ग्राम जाख सौड़ा के मध्य कपड़खान से भेटुली तक मोटर मार्ग का निर्माण हुआ है, लेकिन करीब 35 परिवार इस मोटर मार्ग का पूर्ण लाभ लेने से वंचित हैं। करीब 02 वर्ष पूर्व से ही वह इस मांग को लेकर प्रयासरत रहे हैं। सांसद प्रदीप टम्टा को भी उन्होंने इस बारे में अवगत कराया था। जिसके बाद उन्होंने तीन लाख की धनराशि स्वीकृत की थी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान धना देवी, पूर्व प्रधान हर्ष सिंह पिलख्वाल, पूर्व सेवानिवृत्त सैनिक लहवालदार देवेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा आर्या, दर्शन पिलख्वाल, पूर्व सेवानिवृत्त अध्यापक किशन राम, राजेंद्र सिंह, पूरन सिंह, बालम सिंह, चंदन सिंह, नंदन सिंह, नीरा देवी, रेश्मा पिलख्वाल, बसंती पिलख्वाल, जगमोहन पिलख्वाल, गोपाल राम, अनिल आर्या आदि मौजूद रहे।