अल्मोड़ाः हेलन केलर के जन्मदिन पर धूम, दृष्टिबाधितों ने दिखाया हुनर

👉 हेलन केलर ने समाज दिया बड़ा संदेशः प्रकाश चंद्र जोशी👉 रैमजे सभागार में समारोह, भाषण प्रतियोगिता से पुरस्कार बांटे👉 दृष्टिबाधितों को समाज की मुख्य…

👉 हेलन केलर ने समाज दिया बड़ा संदेशः प्रकाश चंद्र जोशी
👉 रैमजे सभागार में समारोह, भाषण प्रतियोगिता से पुरस्कार बांटे
👉 दृष्टिबाधितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना लक्ष्यः चंद्रमणि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के बैनर तले आज सुप्रसिद्ध समाज सेविका मूक, बधिर एवं दृष्टिबाधित साहित्यकार हेलन केलर का 124वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया‌। यहां रैमजे इंटर कालेज के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में दृष्टिबाधितों ने संगीत की धुनें बिखेरकर अपने हुनर का कमाल दिखाया। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि हेलन केलर ने समाज को एक बड़ा संदेश दिया है। (आगे पढ़िये…)

मालूम हो कि राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा विगत हर साल 27 जून को प्रसिद्ध समाज सेविका हेलन केलर का जन्मदिन मनाते आ रहा है। इसी क्रम में आज भी आयोजन हुआ। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आयोजकों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि हेलन केलर ने मूक बधिर व दृष्टिबाधित होने के बावजूद हिम्मत करके दृष्टिबाधितों के लिए बड़ा कार्य किया और समाज को संदेश दिया कि जज्बा हो तो कोई भी आगे बढ़कर मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने दृष्टिहीन संघ के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की और इसमें सहयोग के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया। (आगे पढ़िये…)

संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रमणि भट्ट ने संगठन के क्रियाकलापों और दृष्टिबाधितों के उत्थान के लिए चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन पिछले 22 साल से दृष्टिबाधितो के हित में कार्य कर रहा है, जिसमें तमाम लोगों ने सराहनीय सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य दृष्टिबाधित बच्चों को शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दिलाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस मौके पर गत 11 जून को आयोजित हेलन केलर के संबंधित भाषण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 6 बच्चों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र व पुरस्कार जिलाधिकारी द्वारा कर्नल केएस बोरा की स्मृति में दिए गए हैं। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने संगठन के प्रयासों की सराहना की। कई बच्चों ने हेलन केलर पर आधारित विचार रखे। (आगे पढ़िये…)
संगीत के जरिये दृष्टिबाधितों ने दिखाया हुनर

समारोह में दृष्टिबाधितों ने संगीत की प्रस्तुति देकर सभी को चकित कर दिया और सभी का मन मोह कर यह साबित कर दिया कि आंखें नहीं तो क्या, उनके अंदर भी कुछ कर दिखाने का जज्बा है। सुंदर गायन कर उन्होंने अपनी प्रतिभा को उजागर किया और लोगों की तालियां बटोरी। इससे साफ जाहिर हुआ कि यदि इन दृष्टिबाधितों को उपेक्षा की नजर से देखने के बजाय इनके हुनर को तराशा जाए, तो ये काफी प्रगति कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कार्यक्रम पेश करने वालों में मनोज जोशी दिवान सिंह, खुशाल सिंह, नेहा आगरी, श्याम सुंदर, अफराज अहमद, स्वाति तिवारी, अजय आगरी, नवीन आर्य, संतराम, आनन्दी व सौरभ तिवारी आदि दृष्टिबाधित शामिल रहे। जिनकी सभी ने प्रशंसा की। इनके संगीत कार्यक्रम में हारमोनियम ढोलक तबले पर क्रमशः विनोद जोशी, संगीत जोशी आदि ने संगत दी। (आगे पढ़िये…)
समारोह में प्रमुख उपस्थिति

संगठन के अध्यक्ष बीएस राणा एवं सचिव महेन्द्र सिंह अधिकारी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कमल बिष्ट व नवीन बिष्ट ने सयुंक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी मोहन चन्द काण्डपाल, गिरीश मल्होत्रा, सीएल वर्मा समेत अलग-अलग संस्थाओं व संगठनों से जुड़े आशीष वर्मा, डा. उषा बोरा, रीता दुर्गापाल, इन्दिरा लोहनी, प्रताप सिंह सत्याल, सुनयना मेहरा, शंकर दत्त भट्ट, देवेन्द्र सिंह फर्त्याल, रश्मि डसीला, रुप सिंह बिष्ट, जशोद सिंह बिष्ट, कमल काण्डपाल, आन्नदी वर्मा, पीसी तिवारी व बीएस मनकोटी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *