HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: सीडीओ ने सचिव के संज्ञान में डाला मामला, अब जगी उम्मीद

अल्मोड़ा: सीडीओ ने सचिव के संज्ञान में डाला मामला, अब जगी उम्मीद

✍️ जल्द सुधरेगी भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-बछुवाबाण-चौखुटिया मोटरमार्ग की दशा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद के विकासखंड चौखुटिया में भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-बछुवाबाण-चौखुटिया मोटरमार्ग (राज्य मार्ग संख्या 33) के जल्द ही सुविधाजनक बनने की उम्मीद जग गई है। इस मार्ग का जल्द ही सुधारीकरण होगा।

इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण का आगणन तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है और आगणन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने सचिव लोक निर्माण विभाग से निवेदन किया है कि जल्द ही इस आगणन को स्वीकृत दी जाए। अल्मोड़ा दौरे के दौरान सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज कुमार पांडेय ने इस प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस कार्य के लिए जल्द से जल्द प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाएगी। करीब 11.25 किलोमीटर लंबे इस मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र की बहुत बड़ी जनसंख्या को लाभ होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments