फंसे युवक को कटर से काटकर निकाला गया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटरमार्ग पर सिरकोट के समीप गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित कार करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें नंदा देवी निवासी सागर वर्मा गंभीर रूप से घायल होकर कार के मलबे में फंस गए।
सुबह ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम को कटर का उपयोग करके कार के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटना पड़ा, जिसके बाद घायल सागर वर्मा को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका और उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा गया।
कार गुरुवार देर रात सिरकोट से लगभग एक किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी। क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायल युवक ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन रात होने के कारण कोई सहायता नहीं मिल पाई। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और संयुक्त रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, कटर की सहायता से कार को काटकर युवक को बाहर निकाला गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में एनटीडी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई पंकज सिंह समेत कई जवान शामिल थे।

