अल्मोड़ा ब्रेकिंग : लूट का मुख्य आरोपी चढ़ा हत्थे, दिल्ली से उठा लाई पुलिस

✒️ साथियों से संग लूट की वारदात को दिया था अंजाम, काफी समय से था फरार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा लूट के एक मामले में वांछित…

लूट का आरोपी इनामी बदमाश जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह गिरफ्तार

✒️ साथियों से संग लूट की वारदात को दिया था अंजाम, काफी समय से था फरार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

लूट के एक मामले में वांछित चल रहा 05 हजार का इनामी बदमाश व मुख्य आरोपी जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जबकि इसके दो साथियों की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। चौखुटिया पुलिस टीम ने आरोपी जगत की दिल्ली से गिरफ्तारी की है। इसके कब्जे से लूटी गई 75 हजार की सोने की चैन बरामद हुई है।

घटना का फ्लैश बैक

गत 18 दिसंबर, 2022 को चौखुटिया निवासी ललित सिंह ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि तीन व्यक्ति उसका मोबाइल, सोने की चेन व अन्य सामान छीनकर भाग गये हैं। जिस पर थाना चौखुटिया में नामजद आरोपी रमेश चंद्र जोशी उर्फ रामू कट्टा सहित दो अन्य के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोग से संबंधित तीनों आरोपी लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु चौखुटिया पुलिस द्वारा काफी प्रयास कर रही थी। आरोपियों के मिलने के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, परन्तु तीनों शातिर अभियुक्त पुलिस के हाथ नही लग पा रहे थे।

एसएसपी ने किया इनाम घोषित, दो की पूर्व में हुई गिरफ्तारी

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें से दो इनामी आरोपी रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा व नरेन्द्र सिंह को चौखुटिया पुलिस द्वारा विगत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अभियोग में वांछित एक ईनामी अभियुक्त जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह की गिरफ्तारी हेतु सीओ रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

ऐसे हुई जगत की गिरफ्तारी

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी व सूचना संकलन कर सर्विलांस सेल की सहायता ली गई। फिर अथक प्रयासों के उपरांत घटना का मुख्य आरोपी जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह को गत दिवस ब्लॉक बी, गंगा विहार, सराय काले खां निकट फ्लाई ओवर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से वादी ललित सिंह के गले से लूटी गई सोने की चेन कीमत करीब 75000 रूपये को बरामद किया गया।

आरोपी ने कबूला जुर्म

पूछताछ में जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह द्वारा सह आरोपी रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा व नरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर वादी ललित सिंह से लूट करने का जुर्म इकबाल किया गया। गिरफ्तार जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह स्व. कुंवर सिंह की उम्र 32 वर्ष है। वह ग्राम खत्याड़ी, थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा का मूल निवासी है। पुलिस टीम में एसआई बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी, चौखुटिया के अलावा प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, कांस्टेबल बलवंत प्रसाद, साइबर सेल, अनुज त्यागी नवीन शामिल रहे।

01 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *