सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कई दिन की आंख-मिचैाली के बाद आज फिर कोरोना ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली। आज जनपद में 27 कोरोना पाॅजिटिव केस आये हैं। अल्मोड़ा बाजार के एक स्वर्णकार व उनकी पत्नी सहित 07 कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं। स्वर्णकार व उनकी पत्नी को हाई फीवर की शिकायत होने पर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आज शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक भिकियासैंण में 05, सल्ट 04, ताड़ीखेत 06, चैखुटिया 03 तथा द्वाराहाट से 02 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा थाना बाजार, तल्ला कसून, सरकार की आली, कपीना आदि मोहल्लों से कुल 07 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। यहां यह बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी उचित सावधानी का अनुपालन नही हो रहा है। बाजार में आवश्यकता से अधिक भीड़ उमड़ रही है। इन दिनों शदाी-ब्याह का भी दौर है। तमाम लोग मीडिया को बता रहे है कि शादियों में कतई में कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन नही हो रहा है। यह एक चिंता का विषय है। कोरोना की वैक्सीन आने से पूर्व बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है।
Almora Breaking : फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 27 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, अल्मोड़ा बाज़ार के एक स्वर्णकार व पत्नी भी संक्रमण की चपेट में, हल्द्वानी रेफर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकई दिन की आंख-मिचैाली के बाद आज फिर कोरोना ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली। आज जनपद में 27 कोरोना पाॅजिटिव केस आये हैं।…