AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा—रानीखेत में घिर आये बदरा, सर्द हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, अलाव बने सहारा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत
यहां शनिवर दोपहर से अल्मोड़ा और रानीखेत के आसमान में घिर आये बादलों से जबरदस्त ठंड का अहसास हो रहा है। सुबह से धूप—छांव की आंख—मिचौली चल रही थी, लेकिन दोपहर से पूरा आकाश घने काले बादलों से घिर गया है। जिसको देखकर शाम तक बारिश की उम्मीद की जा रही है। वहीं ठंड से बचने के लिए अलाव लोगों का सहारा बना हुआ है। आज जगह—जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते देखे गये। पालिका द्वारा तमाम प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इधर जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, वहीं नगर के विभिन्न मोहल्लों में लोग पावर कट से परेशान हैं। बिजली नही होने की वजह से इलेक्ट्रानिक्स उपकरण नही चल रहे हैं और कई मोहल्लों में लोग हीटर आदि भी लोग उपयोग नही कर पा रहे हैं।