HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: 3.61 लाख रुपये का गांजा बरामद, 03 तस्कर दबोचे

अल्मोड़ा: 3.61 लाख रुपये का गांजा बरामद, 03 तस्कर दबोचे

👉 एक तस्कर फेरी के कपड़ों में ले जा रहा था गांजा, दो मोटरसाइकिल सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत दो अलग-अलग मामलों में पुलिस टीमों ने करीब 3.61 लाख रुपये का कुल 14 किग्रा से अधिक गांजा बरामद किया है और तीन तस्करों को धर दबोचा है। इनमें से एक तस्कर फेरी के कपड़ों में गांजा छुपाकर ले जा रहा था। ये दो मामले भतरौंजखान व सल्ट थानों के अंतर्गत के हैं।

एसएसपी देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते पुलिस मादक पदार्थों की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चौकन्नी होकर काम कर रही है। इसी क्रम में बीती रात अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों ने 3.61 लाख रुपये कीमत का 14.455 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया, इन दो मामलों में 03 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला थाना भतरौजखान अंतर्गत का है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती गुरुवार सायं चेकिंग के दौरान छोटी घट्टी के पास भिकियासैण-बासोट मार्ग पर मोटर साइकिल संख्या यूपी 21सीएम 1957 में सवार सलीम के कब्जे से 6.860 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। तस्कर सलीम पुत्र जमील अहमद, निवासी ग्राम मंझरा वेरखेड़ा, पोस्ट मानपुर, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना भतरौजखान में धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। उसकी मोटर साइकिल को सीज किया गया। सलीम फेरी के कपड़ों के बीच छुपाकर गांजे को मुरादाबाद ले जाने की फिराक में था। उसके गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी व नारायण सिंह शामिल रहे।

दूसरा मामला थाना सल्ट का है। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आज तड़के वाहन चेकिंग के दौरान चैक पोस्ट मरचूला पर मोटर साइकिल संख्या यूके 18एम 6435 में सवार 02 लोगों के कब्जे से 7.595 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। दोनों तस्करों कुलदीप पुत्र सुरेश चन्द्र चौहान, निवासी ग्राम सोकरधाम कालोनी, पोस्ट- पीरुमदारा, थाना रामनगर, जिला नैनीताल तथा दिनेश कुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला जुलाहान, थाना जसपुर, जिला उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया और थाना सल्ट में उनके ख्लिाफ धारा एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।मोटर साइकिल को सीज किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार व दीपक कुमार व होमगार्ड मनोज शर्मा शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments