सल्ट उपचुनाव: जरूरी सामान के साथ 151 पोलिंग पाटियां रवाना, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराएं—नितिन भदौरिया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार विधानसभा सल्ट उप निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए आज सभी 151 पोलिंग पार्टियां…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार विधानसभा सल्ट उप निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए आज सभी 151 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैण से कार्मिकों को सामग्री वितरण के साथ उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया।
पोलिंग पार्टियो की रवानगी के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये जाने हैं। इसके लिए पूरी चुनाव प्रक्रिया में मुस्तैदी के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिकों को निर्भय होकर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराना होगा। कोई भी कठिनाई या समस्या आने पर संबंध्धित सैक्टर या जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, रिटर्निंग आफिसर राहुल शाह, उपजिलाधिकारी शिप्रा पाण्डे, आईटीबीपी कमान्डेंट रविन्द्र सिंह, सहायक रिटर्निंग आफिसर हिमाशुं नौगाई, नोडल अधिकारी ईवीएम केसी आर्या, आरटीओ गुरदेव सिंह, एआरटीओ विमल पाण्डे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, नरेन्द्र कुमार सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य कार्मिंक उपस्थित थे।
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पड़ेंगे वोट: जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया है कि 17 अप्रैल 2021 को सल्ट विधानसभा के उप चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अनिवार्य रूप से भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता निर्धारित समय पर अपने मतदेय स्थल में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *