सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने के साथ ही बिना कागजात रैश ड्राइविंग करते व ओवर स्पीड घूम रहे तीन दुपहिया वाहन इंटरसेप्टर वाहन की नजर चढ़ गए। इंटरसेप्टर वाहन की टीम ने तीनों वाहनों को सीज कर लिया।
इंटरसेप्टर प्रभारी एसआई जीवन सिंह सामंत व हमराह प्रकाश सिंह ने बताया कि कठपुड़िया क्षेत्र के ग्राम पपोली निवासी युवक राकेश बिष्ट पुत्र उमेद सिंह एक तो कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहा था और बिना कागजात के ही तेज रफ्तार से बिना नंबर की बुलेट मोटरसाईकिल चला रहा था। उसके वाहन को गोल्फ ग्राउंड रानीखेत के पास सीज किया गया।
दूसरा युवक चौघानपाटा अल्मोड़ा के पास पकड़ा गया। युवक समीर खान पुत्र शेर अली खान, निवासी एनटीडी अल्मोड़ा मोटर साइकिल संख्या UK 01C 7065 को रैश ड्राइविंग कर चला रहा था और इसके पास न तो कागजात थे और न ही हेलमेट पहना था। कोविड कर्फ्यू का भी उल्लंघन कर रहा था। इस वाहन को भी सीज कर लिया गया। तीसरा मामला भी चौघानपाटा के पास का है।
जहां शुभम कांडपाल पुत्र निर्मल कांडपाल निवासी खोल्टा अल्मोड़ा बिना हेलमेट, बिना कागजात कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुपहिया संख्या UK 01C 4572 को चला रहा था। पुलिस ने इस वाहन को भी सीज कर अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा ओवर स्पीड में 4 अन्य वाहनों, रैश ड्राइविंग में 2 चालान इंटरसेप्टर वाहन टीम ने किए हैं जबकि एक चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिये भेजा।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈