— गुमशुदगी लिखाने के बाद हल्द्वानी से बरामद कर लाई पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सोमेश्वर क्षेत्र की एक 20 वर्षीया युवती ने उस वक्त अपने परिजनों को सकते में डाल दिया, जब वह बिना बताए चुपचाप घर से चल दी और शाम वापस घर नहीं लौटी। उसकी तलाश में परिजनों ने काफी पसीना बहाया और नहीं मिलने पर अंतत: गुमशुदगी लिखाई। पुलिस ने हरकत में आकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अगले ही दिन युवती को हल्द्वानी से बरामद कर लिया। तब पता चला कि युवती नौकरी करने के लिए दूर बड़े शहर जाने के लिए घर से निकली थी।
मामला जिले के सोमेश्वर थाना अंतर्गत का है। जहां एक 20 वर्षीया युवती बिना अपने परिजनों को बताए ही गत 03 दिसंबर 2022 को घर से निकल ली। जब शाम वह नहीं लौटी, तो परिजन बेहद परेशान हो उठे। उन्होंने उसे यत्र—तत्र काफी ढूंढा, मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद दुखी परिजनों ने 04 दिसंबर 2022 को थाना सोमेश्वर में अपनी पुत्री की गुमशुदगी लिखाई। लड़की के गुम होने की सूचना मिलते ही सोमेश्वर थाना पुलिस हरकत में आई और तत्काल थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनी और युवती की खोजबीन शुरू की गई। उसका पता लगाने का भरसक प्रयत्न किया गया और सर्विलांस की मदद ली गई और युवती का पता लगा लिया। इसके बाद बरामदगी के लिए पुलिस टीम हल्द्वानी पहुंची, जहां से युवती को गत दिवस सकुशल बरामद कर लिया गया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
युवती ने पूछताछ में बताया कि वह नौकरी के लिए बड़े शहर में जाना चाह रही थी और उसका दिल्ली जाने का इरादा था, मगर दिल्ली जाने से पहले हल्द्वानी से ही उसे बरामद कर लिया गया। बहरहाल अपनी पुत्री को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और उनके मायूस चेहरे खिल पड़े। उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए आभार भी जताया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के साथ आरक्षी मुजफ्फर अली, महिला आरक्षी आसिफा खान व आरक्षी बलवन्त शामिल रहे।