Breaking : यहां वॉर्ड ने दिखाई डॉक्टरी, रात एक का ऑक्सीजन सपोर्ट हटा दूसरे को लगाया, मरीज ने तड़फते हुए तोड़ा दम

सीएनई रिपोर्टरयहां मध्य प्रदेश के कोविड वार्ड में एक बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है…

सीएनई रिपोर्टर
यहां मध्य प्रदेश के कोविड वार्ड में एक बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कथित रूप से एक वार्ड बॉय ने रात के वक्त एक मरीज का आक्सीजन हटा दूसरे को लगा लिया, जिससे पहले मरीज की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देश में कोरोना मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है, जिसमें से मध्य प्रदेश भी शामिल है। यहां अस्पतालों में लगातार कोरोना मरीजों की तादात बढ़ रही है। जिस कारण अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी भी आम बात हो चुकी है। इस बीच शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से लापरवाही के कारण मौत का बड़ा मामला सामने आया है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि कोविड वार्ड में भर्ती शिक्षक सुरेंद्र शर्मा को लगे ऑक्सीजन सपोर्ट को वार्ड बॉय ने हटाकर दूसरे मरीज को लगा दिया, जिससे शिक्षक की सांस रुकने से मौत हो गई। उनके बेटे दीपक शर्मा मंगलवार रात 11 बजे तक पिता के साथ थे। अगले दिन सुबह अस्पताल से फोन आने पर वो वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि ”पिछले 2-3 दिन से पापा की स्थिति अच्छी थी, वे ठीक से खाना खा रहे थे, पानी पी रहे थे। रात में किसी ने ऑक्सीजन हटा दी। वे तड़पते रहे। सुबह मेरे पास फोन आया। मैं दौड़ते हुए आया मैंने डॉक्टर-नर्सों से बोला ऑक्सीजन लगा दीजिये, लेकिन उन्होंने नहीं लगाया। 10-15 मिनट में उनकी मृत्यु हो गई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *