Breaking: रानीखेत विधानसभा की 57.16 करोड़ की दो पेयजल योजनाएं मंजूर

—विधायक प्रमोद नैनवाल के प्रयास लाए रंग—05 दर्जन से अधिक गांवों की बुझेगी प्याससीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले की रानीखेत विधानसभा के करीब 05 दर्जन गांवों को…

—विधायक प्रमोद नैनवाल के प्रयास लाए रंग
—05 दर्जन से अधिक गांवों की बुझेगी प्यास
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की रानीखेत विधानसभा के करीब 05 दर्जन गांवों को अब पेयजल संकट से निजात मिल जाएगी। रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल के लगातार प्रयासों से इसके लिए शासन ने 57.16 करोड़ रुपये के लागत वाली दो बड़ी पेयजल योजनाओं को स्वीकृति दे दी है, बकायदा इनके निर्माण के लिए निविदाएं भी आमंत्रित कर दी गई हैं।

विधायक प्रमोद नैनवाल ने बताया कि उनका लक्ष्य पेयजल संकट से जूझ रही क्षेत्र की जनता को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराना है और इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय टम्टा का उन्हें सहयोग मिला और उनकी विधानसभा क्षेत्र में दो नई पेयजल योजनाओं को हरी झंडी मिल सकी है। जिससे उनका एक सपना पूरा होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 57.16 करोड़ रुपये की इन दो योजनाओं के अविलंब निर्माण की कवायद शुरू करते हुए निविदाएं भी आमंत्रित कर ली गई हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू होगा। विधायक ने योजनाओं की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री ​पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय टम्टा का आभार भी व्यक्त किया है।
ये स्वीकृत दो योजनाएं
1—3989.36 लाख रुपये लागत की रानीखेत ग्रामीण (जीओवी) पम्पिंग योजना।
2—1726.64 लाख रुपये लागत की ताड़ीखेत की बयेड़ी (जीओवी) पम्पिंग योजना का पुनर्गठन।
ये गांव होंगे लाभान्वित

निर्माण के बाद रानीखेत ग्रामीण पंपिंग योजना का लाभ खान, पनौरा, नौगांव, अलमिया कांडे, डुंगरा, जाल, इनाड़, बोहरागांव, खुशालकोट, बमस्यूं, बजोल, बजीना, चौना, खरकीना, गाड़ी, पांखुड़ा, घिंगारी, सुरिया सुयाल, डौरब, टूनाकोट, उपराड़ी, पिपलखण्ड, तहवाड़, चमोली, सिलंगी, देहोली, कालनू, शिवाली, भड़गांव, ऐरोड़ी, गोवाड़ी, बग्वाली रौतेला, डोबा, चलसिया पडोली, जखोली, तड़ीज़्यूडी, सिरखे, पाली नथुली, मल्ला विस्वा व तल्ला विस्वा और बयेडी पंपिंग पेयजल योजना से चापड़, बयेडी, हिड़ाम, मुसोली, पुनोली, स्यालीखेत, नावली, मयुं, मटेला, मंडलकोट, मनारी, नौघर, विशालकोट, हल्दयानी, मेहरखोला, गुमटा, जैना कोटड़ा व मटेला आदि गांव लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *