SOMESHWER NEWS: पुलिस ने बाइक रैली निकाल यातायात नियमों के प्रति किया सजग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों, टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल एवं स्थानीय लोगों को साथ लेकर सोमेश्वर कस्बे में बाईक रैली निकाली। जिसके जरिये लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग व जागरूक किया गया।
इसी बीच सोमेश्वर के स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सामन्त ने राजकीय इंटर कालेज भुजान के प्रधानाचार्य पंकज साह, पूरन सिंह रावत के साथ समन्वय स्थापित कर आनलाइन निबन्ध एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान क्रमशः ललित मेहरा, लक्ष्मी नेगी, अंकित नेगी तथा निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः करन नेगी, दीपक नेगी, सूरज राणा ने प्राप्त किया। जिन्हें उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय खुलने पर पुरस्कृत किया जायेगा।