सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अंतर्गत द्वाराहाट थाना पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया और जागरूकता के लिए क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष द्वाराहाट गौरव जोशी ने स्थानीय अध्यापकों के साथ समन्वय स्थापित कर कफड़ा स्टेट बैंक से क्रास कंट्री का आयोजन किया। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर टैक्सी चालकों का नेत्र परीक्षण व शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर चेकिंग करते हुए स्वास्थ्य संबंधी काउन्सलिंग की गई।
ALMORA NEWS: द्वाराहाट में पुलिस द्वारा क्रास कंट्री दौड़ आयोजित, चालकों का कराया नेत्र परीक्षण
RELATED ARTICLES