सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के सोमेश्वर थाना अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को तीन पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा है। उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान ताकुला के एक होटल के करीब जोगा राम पुत्र किशन राम निवासी जाखसोड़ा, पोस्ट कफड़खान, अल्मोड़ा के कब्जे से एक बोरे से 03 पेटी देशी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने जोगा राम को गिरफ्तार कर लिया और थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद, ताकुला चौकी प्रभारी हरी राम व कांस्टेबिल पंकज वर्मा शामिल रहे।