Almora: कई लोगों ने निक्षय मित्र बनकर गोद लिये क्षय रोगी

टीबी मुक्त भारत मुहिम के तहत निक्षय मित्र अभियान का आगाज सांसद, विधायक व पालिकाध्यक्ष की मौजदूगी में हुई कार्यशाला सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज जिले में…

  • टीबी मुक्त भारत मुहिम के तहत निक्षय मित्र अभियान का आगाज
  • सांसद, विधायक व पालिकाध्यक्ष की मौजदूगी में हुई कार्यशाला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज जिले में टीबी मुक्त मुहिम की सफलता के लिए निक्षय मित्र अभियान का आगाज हो गया। प्रमुख रूप से सांसद व विधायक की मौजूदगी में नगरपालिका अल्मोड़ा के सभागार में कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें समाज को टीबी मुक्त करने की मुहिम की सफलता के लिए अभियान में जन भागीदारी पर जोर दिया गया। अभियान के तहत यहां कई लोगों ने निक्षय मित्र बनकर करीब 15 क्षय रोगियों को गोद लिया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रांशु डेनियल की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय टम्टा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मनोज तिवारी शामिल रहे। कार्यशाला में ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। यह भी बताया कि वर्ष 2024 तक उत्तराखंड राज्य को टीबी मुक्त करना है। इसमें सभी से सहयोग की अपील की गई। इस मौके पर मरीजों को पौष्टिक आहार बैग भी बांटे गए। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में पीएमएस बेस डा. एचसी गढ़कोटी, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनंद सिंह मेहता, डीके उपाध्याय, किशन गुरूरानी, विनीत बिष्ट, दर्शन रावत, मनोज सनवाल, कैलाश गुरुरानी, हरीश कनवाल, सौरभ वर्मा, लीला बोरा, रेखा आर्या, हीरा कनवाल, डा. आरएस साही, डा. पूनम भट्ट, कमलेश भट्ट, डीपी जोशी व पूरन राम आदि कई लोग मौजूद रहे।
इन्होंने गोद लिये क्षय रोगी

कार्यशाला में बताया गया कि अभियान के तहत अंतर्राष्टीय खिलाड़ी एकता बिष्ट ने 03, सांसद अजय टम्टा ने 01, विधायक मनोज तिवारी ने 02, बीएस मनकोटी, हरीश कनवाल, सभासद सौरभ वर्मा, भुवन भाष्कर राठौर, डा. हरीश चंद्र गढ़कोटी, डा. पूनम गढ़कोटी व एनएसयूआई के निर्मल रावत ने निक्षय मित्र बनकर एक-एक मरीज व महिला प्रेरणा एवं उत्थान समिति अल्मोड़ा की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्या ने 02 मरीज गोद लिये।गोद लिया है। इनके अलावा उजाला जन कल्याण समिति अल्मोड़ा व देवभूमि विकास समिति दन्या ने भी एक-एक मरीज गोद लेने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *