सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशीन जोशी के निर्देशन में इस बीच पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व बिक्री की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने बल्ढोटी के पास एक वाहन से 12,500 रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है। यह देशी मशालेदार शराब तस्करी हो रही थी।
एनटीडी चौकी के प्रभारी बिशन लाल व आऱक्षी राजेश भट्ट व दिनेश नगरकोटी ने चेकिंग के दौरान निकटवर्ती बलढौटी जंगल के पास स्थित गंगनाथ मंदिर पर संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन संख्या यूपी 85 टी 9098 को चेक किया, तो इसमें से 02 पेटियों में 27 बोतल, 48 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 12,500 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी मनोज कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी ग्राम चितई तिवाड़ी, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।