HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: अल्मोड़ा के हिमांशु का अपर निजी सचिव पद पर चयन

ALMORA NEWS: अल्मोड़ा के हिमांशु का अपर निजी सचिव पद पर चयन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर के खोल्टा मोहल्ले का होनहार युवक हिमांशु तिवारी का चयन सचिवालय में अपर निजी सचिव पद पर हुआ है। उत्तराखंड सचिवालय/लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव मुख्य परीक्षा-2017 के सफल कुल 44 अभ्यर्थियों में अल्मोड़ा से एकमात्र हिमांशु का चयन हुआ है। उनकी यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सचिवालय—लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव मुख्य परीक्षा—2017 की 8 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक आयोजित हुई। जिसके घोषित परिणाम में प्रदेश में कुल 44 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। जिनमें अल्मोड़ा से एक हिमांशु तिवारी भी हैं। यहां सुनारीनौला खोल्टा निवासी एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रेम चंद्र तिवारी एवं गृहिणी माया तिवारी के सुपुत्र हिमांशु तिवारी शुरू से ही लगनशील रहे हैं और इसी लगन ने उन्हें सफलता दिलाई है। हिमांशु के बड़े भाई दीप चंद्र तिवारी कोचिंग चलाते हैं और रंगकर्मी हैं। हिमांशु तिवारी ने बताया है कि अल्मोड़ा जिले से एकमात्र उनका चयन हुआ है। हिमांशु की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा, हाईस्कूल व इंटर राइंका अल्मोड़ा तथा एमए तक की उच्च शिक्षा एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से पाई है। इसके अलावा हिमांशु को भातखंडे संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा से सितार में विशारद की उपाधि प्राप्त है, जिसमें वह टॉपर रहे हैं। आईटीआई स्टेनो में भी वह टापर रहे हैं। हिमांशु अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता—पिता व गुरुजनों को देते हैं। इस चयन से परिवार के साथ सभी चित—परिचितों में खुशी है और उन्हें बधाईयों का तांता लगा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub