HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः सेहत के प्रति किया जाएगा जागरूक, कैंप लगेंगे, रोगों की जांच...

अल्मोड़ाः सेहत के प्रति किया जाएगा जागरूक, कैंप लगेंगे, रोगों की जांच व उपचार होगा

  • जिले में ‘जन आरोग्य अभियानः एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर’ का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न विकासखंडों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सीपीएचसी कार्यक्रम के अंतर्गत ‘जन आरोग्य अभियानः एक कदम स्वस्थ्य जीवन की ओर’ का शुभारंभ हो चुका है। यह अभियान आज से आगामी 07 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। जिसके तहत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही कैंप लगाकर गैस संचारी रोगों की जांच की जाएगी और दवाईयां वितरित की जाएंगी।

अभियान के तहत जनपद में ब्लाक स्तर पर आम जनमानस को गैर संचारी रोगों की जांच, तम्बाकू नियंत्रण, नेत्र जांच एवं रोगियों का उपचार के लिए संदर्भन और टीबी स्क्रीनिंग प्रदान करने के लिए कैंपों का आयोजन होगा। अभियान में सीएचओ/स्टाफ नर्स द्वारा मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता लाई जाएगी और स्क्रीनिंग के साथ आशाओं द्वारा सीबीएसी फार्म भरा जायेगा। कैम्प में स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। रोगियों को कैंप में चिकित्सको द्वारा जांच के उपरान्त औषधियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर रोगियों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्र में रैफ़र भी किया जायेगा। नेत्र रोगों से सम्बंधित रोगियों को चश्मा प्रदान किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments