सरकार की नाकामियों को जन—जन तक पहुंचाएगी कांग्रेस : यादव

— भर्ती घोटाला प्रकरण में पारदर्शी काम होता, तो अपराधी एक—एक कर नहीं छूटते: महरा — कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष की अल्मोड़ा में…

— भर्ती घोटाला प्रकरण में पारदर्शी काम होता, तो अपराधी एक—एक कर नहीं छूटते: महरा

— कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष की अल्मोड़ा में प्रेसवार्ता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत पार्टी गांव—गांव जाकर प्रदेश सरकार की नाकामियों से जन—जन को अवगत कराएगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था व भर्ती घोटाले के मुद्दे प्रमुख होंगे। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि यदि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में पारदर्शी तरीके से काम हुआ होता, तो अपराधी एक—एक करके छूटते नहीं।

गत दिवस पार्टीजनों की बैठक लेने के बाद आज नेताद्वय यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब हुए। पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी 07 नवम्बर से बद्रीनाथ के माणा गांव से उत्तराखण्ड में भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी। 14 नवम्बर को चाचा नेहरू के जन्मदिन से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी के जन्मदिन तक हर जिले में यह यात्रा गांव—गांव तक निकाली जायेगी और इसके जरिये जनता को वर्तमान सरकार की नाकामियों से से रूबरू कराते हुए महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था व बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर जागरूक किया जाएगा।

प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, भर्ती घोटालों को प्रमुख मुद्दा बनाकर जनता के सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में पारदर्शी तरीके से काम किया होता, तो अपराधी एक—एक करके छूटते नहीं। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में हाकम सिंह को बड़ा चेहरा बनाकर सामने पेश किया गया, जबकि इसके सफेदपोश आज भी सामने नहीं आ सके हैं। करन मेहरा ने कहा कि कांग्रेस अपनी पदयात्राओं में इन सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठायेगी। अंकिता हत्याकाण्ड पर करन मेहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की जघन्य हत्या के बाद सबूत नष्ट करने की कोशिश की गई है, जो जगजाहिर है और कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण पर की सीबीआई जांच की मांग लगातार उठा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर कहा कि भाजपा सरकार ने वहां सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया, जिसका कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *