सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की भिकियासैंण तहसील अंतर्गत ग्राम नौगांव खोपड़ा की एक महिला को राह में जंगली सुअर ने हमला कर जख्मी कर दिया। महिला ने हो-हल्ला कर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचायी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को करीब 55 वर्षीया महिला भगवती देवी पत्नी स्व. गोविंद बल्लभ अपने गांव खोपड़ा से सनणा बाजार सामान खरीदने आ रही थी कि उसके रास्ते में अचानक जंगली सुअर आ गया। जब तक वह संभलती, तब तक सुअर ने उस पर हमला बोल दिया। महिला ने शोर मचाया और उससे बचाव की पूरी कोशिश की, तब जाकर सुअर भागा और उसकी जान बच गई, हालांकि पैर में हमला करके महिला को जख्मी कर गया। बाद में महिला ने एक निजी अस्पताल में अपना उपचार कराया।