अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में नगर के तमाम व्यापारियों की गंभीर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें व्यापार करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि गत एक माह से सभी व्यापारियों का रोजगार बंद है और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। जिससे उन्हें जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई उत्पन्न हो रही है। कुछ को तो एक वक्त का भोजन तक मिलना कठिन हो रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि इस महामारी को देखते हुए हर व्यापारी को अब व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि स्थानीय मजदूर जो मिस्त्री आदि का काम करते हैं, उन्हें आर्थिक सहयोग दिया जाये। प्रशासन से आग्रह किया कि स्थानीय मजदूरों को राशन किट भी वितरित किये जायें। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सुशील साह, मयंक बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, अनिता रावत, राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, कार्तिक साह, दर्शन रावत, मुमताज कश्मीरी, अभ्य साह, मनीष जोशी, भैरव गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़ा : लॉकडाउन में अब हर व्यापारी को दें व्यापार करने की अनुमति, नगर व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, खराब आर्थिक स्थिति का दिया हवाला…..
अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में नगर के तमाम व्यापारियों की गंभीर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें व्यापार करने की…