HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक—चौबंद रहें—विनीत

Bageshwar News: चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक—चौबंद रहें—विनीत

— जिला निर्वाचन अधिकरी ने दिए निर्देश
— कहा—मतदान कर्मी हर हाल दें वोट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने मतदान कर्मियों को निर्देश दिए कि वह अपने मतों का प्रयोग हर हाल में करें। पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनके मतदान की व्यवस्था की गई है। यह निर्देश उन्होंने कलक्ट्रेट में आयोजित नोडल अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं, उसे समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैरिकेटिंग, पंडाल लगाने, पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान, सुविधा काउंटर, सामग्री वितरण, शौचालय व सामग्री वापसी आदि के काउंटर व साईनेज आदि संबंधी समस्त व्यवस्थाएं चाक—चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि कोई परेशानी आड़े नहीं आने पाए। उन्होने कहा कि रात्रि के समय बाजार में खाने के रेंस्टोरेंट एवं होटल बंद हो जाते है, इसलिए मतदान दिवस पर देर से लौटने वाले मतदान पार्टियों के लिए सूक्ष्म जलपान एवं खान-पान की व्यवस्था की जाए। इसके लिए काउंटर खोले जाएं, ताकि देर से आने वाले मतदान कार्मिको को आन पेमेंट आसानी से भोजन उपलब्ध हो सके।

उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राशिक्षण के दौरान एवं पार्टियों के प्रस्थान व आगमन के दिवस में चिकित्सा स्टॉल अनिवार्य रूप से डिग्री कॉलेज में लगाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने मतदान दिवस पर अलग-अलग स्थानों में सचल एंबुलेंस मय चिकित्साधिकारी व पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub