Almora Breaking: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में धरातल पर उतरेंगी सभी व्यवस्थाएं

—चिकित्सा—स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का दौरा—देर शाम मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर ली बैठकसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेश के चिकित्सा—स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन…

—चिकित्सा—स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का दौरा
—देर शाम मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर ली बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश के चिकित्सा—स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की बेहतरी के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं धरातल पर उतरेंगी और राज्य को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करा लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और 95 फीसदी मरीजों का इलाज यहीं अस्पतालों में कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने यहां मेडिकल कालेज में शनिवार देर शाम अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने इससे पहले मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।

जनपद भ्रमण के तहत प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, विद्यालय शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का गत शनिवार देर शाम अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण करते हुए कालेज के विद्या​र्थियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कॉलेज प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के साथ बैठक की। शनिवार देर रात तक चली बैठक में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की बेहतरी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारा जाएगा, ताकि अल्मोड़ा जनपद समेत इससे लगे जनपदों के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। मंत्री ने कॉलेज की फैकल्टी समेत सभी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से आपसी समन्वय बनाकर कॉलेज का संचालन करने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य महकमे की बैठक में मंत्री ने चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं जन मानस तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गैर जरूरी कारणों से मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने से बचें, बल्कि 95 प्रतिशत मरीजों का इलाज जनपद स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही मरीजों को हायर सेंटर रेफर करें। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर गंभीर आपातकालीन परिस्थितियों में हेली एंबुलेंस उपलब्ध कराने की भी बात कही।

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 195 दवाइयां जनता को मुफ्त दिलाई जाएंगी। साथ ही कहा 207 जांचे आम जनता के लिए मुफ्त कराई जाएंगी। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाना एवं घर तक छोड़ने की सुविधा भी स्वास्थ्य विभाग देगा। एक लाख लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन मुफ्त करने तथा उन्हें चश्मे मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से कैंप लगाने की बात कही। उन्होंने एक साल के भीतर जनपद को टीवी मुक्त करने के लिए विशेष तौर पर मरीजों का सर्वे कराने के निर्देश दिए और कहा कि उत्तराखंड को वर्ष 2024 तक टीवी मुक्त करा लिया जाएगा। बैठक में डीएम वंदना सिंह, सीएमओ आरसी पंत, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित मोहन लटवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *