HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: उत्तराखंड में विकास के नाम पर चौतरफा भूमि की लूट खसोट

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में विकास के नाम पर चौतरफा भूमि की लूट खसोट

— उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की प्रेसवार्ता
— प्लीजेंट वैली के नाम पर कब्जाई गई भूमि जब्त करे सरकार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ​पीसी तिवारी ने कहा है कि जल, जंगल, जमीन हमारी अस्मिता से जुड़ा है, लेकिन प्रदेश सरकार की शह पर विकास के नाम पर प्रदेश में चौतरफा जमीनों की लूट—खसोट हो रही है। श्री तिवारी यहां एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

श्री तिवारी ने लंबे समय से चर्चाओं में चल रही प्लीजेंट वैली के मामले पर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने बताया कि इसके कर्ता—धर्ता गृह मंत्रालय, भारत सरकार में तैनात आईएएस अधिकारी एबी प्रेमनाथ को केंद्र सरकार ने जबरन सेवानिवृत्त दे दी है, जो स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि कोसी के समीप मैणी गांव में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की लंबी लड़ाई के बाद एबी प्रेमनाथ से जुड़ी महिला आशा यादव की 100 नाली भूमि सरकार के पक्ष में जब्त हो चुकी है जबकि डांडा—कांडा में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार सड़क किनारे फड़—खोखे खोलकर अपनी आजीविका चला रहे लोगों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ रही है और उन पर बुल्डोजर चला रही है, किंतु प्लीजेंट वैली के नाम कब्जाई गई भूमि पर बुल्डोजर क्यों नहीं चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बावजूद वर्ष 2010—11 से कब्जाई गई इस भूमि को अब तक जब्त नहीं किया जाना कई सवाल खड़े करता है।

श्री तिवारी ने कहा कि एक ओर सरकार प्रदेश में सशक्त भू—कानून की बात करती है, वहीं आपसी मिलीभगत के चलते प्रदेश में बड़े पैमाने पर भू​माफियाओं द्वारा ​जमीनों की लूट—खसोट, अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, जिसके खिलाफ उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। प्रेसवार्ता में पार्टी की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, महासचिव एड. नारायण राम आर्या, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, भावना पांडे, राजू गिरी, प्रकाश चंद्र, मो. वसीम आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub