भारतीयों को वापस लाने वायु सेना का विमान यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता लेकर रवाना

नई दिल्ली। बुधवार सुबह यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए हिंडन एयरबेस से रोमानिया और हंगरी के लिए दो भारतीय वायु सेना…


नई दिल्ली। बुधवार सुबह यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए हिंडन एयरबेस से रोमानिया और हंगरी के लिए दो भारतीय वायु सेना के विमानों ने उड़ान भरी। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता भी लेकर रवाना हुआ है, जिसमें दवाएं और चिकित्सा उपकरण शामिल है। रोमानिया के लिए रवाना हुआ आईएएफ का विमान वहां फंसे भारतीय नागरिकों को भी निकालेगा।

इस राहत खेप में दो टन दवाएं और चिकित्सा उपकरण के साथ-साथ मास्क, सर्जिकल दस्ताने, गर्म कपड़े, टेंट, पानी भंडारण टैंक, स्लीपिंग मैट और सोलर लैंप शामिल हैं।


उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के अनुरोध के बाद भारत यह सहायता भेज रहा है। यह वायु सेना का पहला सी-17 विमान है, जिससे यूक्रेन के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।

वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल संदीप सिंह ने बताया कि, भारतीयों को निकालने के लिए सुबह से ही वायुसेना के तीन विमान भेजे जा चुके हैं। निकासी अभियान चौबीसों घंटे चलेगा। राहत सामग्री भी भेजी जा रही है। विदेश मंत्रालय के सहयोग से ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने कहा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वायुसेना एक दिन में चार विमान भेज सकती है। एक राउंड में 200 लोगों को वापस लाया जाएगा। मुझे यकीन है कि हम अपने सभी लोगों को सुरक्षित वापस लाएंगे।

यहां तो गजब हो गया – दो बच्चे की मां को हुआ 22 वर्षीय युवक से प्यार, करने लगी शादी की जिद

पिथौरागढ़ : भालू की पित्ती के साथ बागेश्वर का एक व्यक्ति गिरफ्तार, कीमत लगभग 65 लाख


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *