Uttarakhand Breaking : यहां दिनदहाड़े भाजपा नेता का अपहरण, घर से उठा ले गए हथियारबंद बदमाश

हरिद्वार। यहां जिले के मुंडलाना गांव में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने यहां घर पर बैठे भाजपा नेता का अपहरण कर लिया और उसे कार में डालकर ले गए। भाजपा नेता के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक जंगल और आसपास के इलाके में कांबिंग की, लेकिन भाजपा नेता का कोई सुराग नहीं लग पाया। स्वजन ने इस मामले में गांव के ही दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं, पुलिस मामला रुपयों के लेनदेन का मान रही है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी बबीन भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष है। शनिवार की शाम करीब चार बजे वह अपने घर में बैठे थे। चार युवकों ने उन्हें बात करने के बहाने से घर से बाहर बुला लिया। बाहर आने पर उनके बीच कुछ बातचीत होने लगी। इसी बीच युवकों ने उन्हें तमंचा दिखाकर कार में डाल दिया।
Big Breaking : व्हेल की उल्टी के साथ 02 गिरफ्तार, कीमत 02 करोड़ से अधिक, पढ़िये पूरी ख़बर…
उन्होंने शोर मचाते हुए इसका विरोध भी किया। इसी बीच शोर सुनकर स्वजन और अन्य ग्रामीण भी घरों से बाहर आ गए। लेकिन, तब तक बदमाश उन्हें कार में डालकर ले गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने कार का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। जिस रास्ते से बदमाश उन्हें कार में डालकर ले गए थे। उन रास्तों पर पुलिस ने कांबिंग की। लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया।
मंगलौर पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि मामला रुपयों के लेनदेन का है। पुलिस को इस मामले में तहरीर मिली है। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 1 दिसंबर से कैंसिल रहेगी रानीखेत एक्सप्रेस